पितृपक्ष के दंगल में दांवपेंचों से गूंजा मानिकपुर, दंगल बना जनसैलाब का मंजर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, September 16, 2025

पितृपक्ष के दंगल में दांवपेंचों से गूंजा मानिकपुर, दंगल बना जनसैलाब का मंजर

दांव-पेचों पर थिरकी तालियाँ 

महिला से पुरुष पहलवानों तक 

कुश्ती के रंग में रंगा ऐंचवारा 

मानिकपुर (चित्रकूट), सुखेन्द्र अग्रहरि । तहसील क्षेत्र के ऐंचवारा गांव में पितृपक्ष की नौमी और दशमी पर हर साल की तरह इस वर्ष भी दो दिवसीय पारंपरिक दंगल का आयोजन हुआ। गांव का यह अखाड़ा न सिर्फ परंपरा का प्रतीक है, बल्कि आसपास के गांवों से लेकर दूर-दराज के क्षेत्रों तक के नामी-गिरामी पहलवानों का संगम स्थल बन जाता है। ग्राम प्रधान सुनील शुक्ला के आयोजन में लगे इस दंगल का उद्घाटन मानिकपुर विधायक अविनाशचंद्र द्विवेदी, पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल, ब्लॉक प्रमुख अरविंद मिश्रा समेत कई जनप्रतिनिधियों ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया। दंगल देखने पहुंचे ग्रामीणों की भीड़ ने छोटे मेले का रूप ले लिया। खाने-पीने की दुकानों, खिलौनों और गुब्बारों की बिक्री से मैदान का माहौल और भी जीवंत हो उठा। अखाड़े में हुए मुकाबले दर्शकों के लिए रोमांच से भरे रहे।

ग्राम प्रधान सुनील शुक्ला का स्वागत करते हुए अर्जुन सिंह बघेल

बाबा पहलवान ने नारायण पहलवान को पछाड़ा, वहीं ललित पहलवान खरौंध ने मेघराज हमीरपुर को मात दी। महिला पहलवान माही सिंह अयोध्या और वैशाली कानपुर के बीच हुए दिलचस्प संघर्ष में वैशाली ने जीत दर्ज की। इसके अलावा, कई मुकाबले बराबरी पर छूटे तो कहीं अप्रत्याशित हार-जीत ने दर्शकों की तालियां बटोरीं। निर्णायक मंडल में अत्रिमुनि पयासी, सुनील तिवारी, गुलाब सिंह और मुन्ना मिश्रा रहे, जबकि संचालन की जिम्मेदारी वेद शुक्ला और पवन मिश्रा ने संभाली। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages