बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के टेड एक्स मंच पर चमका मऊ का सितारा, क्षेत्र का नाम रोशन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, September 16, 2025

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के टेड एक्स मंच पर चमका मऊ का सितारा, क्षेत्र का नाम रोशन

मऊ (चित्रकूट), सुखेन्द्र अग्रहरि । छोटे कस्बों के युवा जब बड़े मंचों पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हैं तो क्षेत्र का मान-सम्मान बढ़ जाता है। नगर पंचायत मऊ निवासी एडवोकेट ध्रुव कुमार द्विवेदी के पुत्र आदित्य द्विवेदी ने यही कर दिखाया। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झाँसी में आयोजित टेड एक्स कार्यक्रम में आदित्य ने सह आयोजक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर मऊ ही नहीं, पूरे बुंदेलखंड का नाम रोशन कर दिया। गांधी सभागार में हुए इस आयोजन

टेड एक्स मंच पर मौजूद विश्वविद्यालय के छात्र

का विषय था- हिडन नैरेटिव। कार्यक्रम में जाह्नवी सिंह (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित), अभिनेता प्रतीक पचौरी और यूट्यूबर धनंजय शर्मा जैसे प्रेरक व्यक्तित्वों ने अपने विचार साझा किए। कुलपति डॉ मुकेश पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और श्रोता इस आयोजन के साक्षी बने। आदित्य की इस उपलब्धि पर क्षेत्रभर से शुभकामनाओं का तांता लगा है। बार एसोसिएशन मऊ और विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक संगठनों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages