सीएसए में कृषि तकनीकी सूचना केंद्र (एटिक ) पर होगा किसानों की समस्याओं का समाधान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, September 11, 2025

सीएसए में कृषि तकनीकी सूचना केंद्र (एटिक ) पर होगा किसानों की समस्याओं का समाधान

कानपुर, प्रदीप शर्मा - चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ.आनंद कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन तथा निदेशक प्रसार डॉ.आर.के.यादव के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रसार निदेशालय के एटिक में प्रत्येक कार्य दिवस पर कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।निदेशक प्रसार डॉ.आरके यादव ने बताया कि एटिक पर नियमित रूप से दो कृषि विशेषज्ञों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा चुकी है।जिससे विश्वविद्यालय में दूर दराज से आने वाले किसानो की समस्याओं का समाधान हो रहा


है। डॉ.यादव ने बताया कि केंद्र पर कृषि संबंधी जानकारी के साथ-साथ कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित बीज, रोपण सामग्री, पोषक तत्व प्रबंधन, जैव उर्वरक,जैव कीटनाशक, मूल्य संवर्धित उत्पाद और अन्य कृषि तकनीकियों के उत्पाद एकल खिड़की वितरण प्रणाली प्रदान करता है इसके अतिरिक्त किसानों को कृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन, वानिकी एवं अन्य कृषि संबंधी विषयों पर निशुल्क तकनीकी परामर्श सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages