बांदा, के एस दुबे । कालिंजर थाना पुलिस ने 11.50 किलो गांजा के साथ युवक को गिरफ्तार किया। रविवार देर रात रात्रि थाना कालिंजर पुलिस को गश्त एवं चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के घूम-घूमकर छोटे-छोटे अवैध गांजे की पुड़िया बनाकर बेचने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर जाकर अभियुक्त को
![]() |
| गांजा के साथ गिरफ्तार युवक। |
पकड़कर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम शिवशरन शिवरहे निवासी बदौसा बताया है।


बिना प्रशासन के जानकारी दिए हफ्ता दिए बिन बेचना गलत है आबकारी और पुलिस प्रशासन को महीना दिए बिन अवैध है
ReplyDelete