बजरंग इंटर काॅलेज में विज्ञान एवं टीएलएम प्रदर्शनी आयोजित
बांदा, के एस दुबे । आदर्श बजरंग इ.का. में समग्र शिक्षा माध्यमिक के अन्तर्गत मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, साथ ही विकसित भारत 2025 बिल्डथान का सजीव प्रसारण कराया गया। सीनियर और जूनियर वर्ग की विज्ञान प्रदर्शनी में मंडल के चारों जनपदों के स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं ने अपने आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए। विज्ञान प्रदर्शनी में सीनियर वर्ग (कक्षा 11 व 12) में नेशनल इ.का. मौदहा के आशीष कुमार एवं प्रिन्स द्वारा बनाये गए माडल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ तथा राजकीय आश्रम पद्धति इ.का. हरदौली के अरूण कुमार एवं समीर कुमार के माडल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार जूनियर वर्ग (कक्षा 9 व 10) में राजकीय आश्रम पद्धति इ.का. हरदौली के मोहित एवं आशीष के माडल को प्रथम तथा बैजनाथ सरस्वती विद्या मन्दिर कर्वी के मृत्युन्जय एवं अभिजीत के माडल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार राजकीय
![]() |
| प्रदर्शनी में मॉडल का प्रदर्शन करते हुए प्रतिभागी। |
माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा टीएलएम प्रस्तुत किये गये जिसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका विनीता धुरिया नागरिक शास्त्र, अंग्रेजी में ज्योति गुप्ता राजकीय हाईस्कूल परैरपुरा जनपद हमीरपुर, हिन्दी में अचल सिंह राजकीय हाईस्कूल इडवां डुडैला जनपद चित्रकूट, गणित में डाॅ. कोमल राजकीय बालिका इ.का. सुमेरपुर, राजकीय हाईस्कूल पौहार रसायन विज्ञान में कुँ अंजली, राजकीय बालिका इ.का. कोर्रही जीव विज्ञान में प्रतिज्ञा त्रिवेदी, राजकीय हाईस्कूल गोहाण्ड जिला हमीरपुर भूगोल में शालिनी तिवारी, अर्थशास्त्र में डाॅ. प्रीति कनौजिया, भौतिक विज्ञान में शिखा एवं इतिहास में रेखा जायसवाल ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। मनोज अस्थाना, विजय कुमार, डाॅ. सलमान करीम, महेश शुक्ला, अर्चना शुक्ला, रंजीत अग्रवाल, अखिलेश शुक्ला, मनीष द्विवेदी एवं राकेश वर्मा निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में नपा चेयरमैन मालती गुप्ता बासू मौजूद रही। इस दौरान राज कुमार राज, विधायक प्रतिनिध रजत सेठ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार, डायट प्राचार्य प्रधानाचार्य धर्मराज, विपिन दीक्षित, मेजर मिथलेश कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विमल कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया।


No comments:
Post a Comment