चित्रकूट में 5वां अंतर्राष्ट्रीय एसडीजी सम्मेलन- सर्वोदय से अभ्युदय की गूंज - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, October 6, 2025

चित्रकूट में 5वां अंतर्राष्ट्रीय एसडीजी सम्मेलन- सर्वोदय से अभ्युदय की गूंज

शरद पूर्णिमा पर विकास की नई उड़ान 

नीति निर्माता व विद्वान एक मंच पर 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करने के मकसद से चित्रकूट में पांचवां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हुआ। दीनदयाल शोध संस्थान के विवेकानन्द सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ यूपी के जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद, सांसद गणेश सिंह, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ मोहन नागर, और चित्रकूट विधायक सुरेंद्र सिंह गहरा ने किया। यह सम्मेलन भारत रत्न नानाजी देशमुख के 109वें जन्मदिन और शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर आयोजित किया गया। सम्मेलन का केंद्रीय विषय है- सर्वोदय से अभ्युदय यानी सभी के उत्थान से सभी का उत्कर्ष। इसमें देश-विदेश से आए नीति निर्धारक, विद्वान और विशेषज्ञ

पांचवां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में बोलते वक्तागण

एसडीजी के विविध पहलुओं पर विचार विमर्श करेंगे। सम्मेलन में देश भर से 17 प्रमुख संस्थान सहभागिता करेंगे, जिससे न केवल सतत विकास की दिशा तय होगी, बल्कि नीति निर्माण और व्यावहारिक क्रियान्वयन के लिए ठोस रोडमैप भी बनेगा। प्रतिभागियों ने जोर दिया कि शिक्षा, जल, ऊर्जा, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में सतत विकास लक्ष्यों को तेजी से लागू करना समय की मांग है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages