चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रवर अधिनस्थ सेवाध्सहायक वनरक्षकध्क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन चित्रकूट इंटर कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, लोक सेवा आयोग के समन्वयी पर्यवेक्षक आनंद कुमार वर्मा तथा केंद्र व्यवस्थापक मौजूद थे। प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित केंद्र व्यवस्थापकों और अंतरिक्षकों को सख्त निर्देश दिए कि शासन की गाइडलाइन का
![]() |
| प्रशिक्षण में मौजूद अधिकारीगण |
पालन अनिवार्य है और किसी भी प्रकार की नकल नहीं होने पाएगी। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा, प्रकाश, पानी और साफ-सफाई की उचित व्यवस्था करने को कहा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि परीक्षा को सुरक्षित और नकल-रहित सम्पन्न कराना सभी का साझा दायित्व है, ताकि प्रतिभागियों का भविष्य और परीक्षा की गरिमा बनी रहे।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment