निर्माण कार्यों में न की जाए लापरवाही, वरना होगी कार्रवाई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, October 13, 2025

निर्माण कार्यों में न की जाए लापरवाही, वरना होगी कार्रवाई

डीएम ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश 

बांदा, के एस दुबे । जनपद में निर्माणाधीन कार्याें एवं परियोजनाओं के निर्माण कार्य को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ प्रमुखता से पूर्ण कराएं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी जे. रीभा ने कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैश बोर्ड एवं आईएस पोर्टल के अंतर्गत विकास कार्यों की आयोजित समीक्षा बैठक में कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा संचालित परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार यूपी सिडको द्वारा निर्माण किए जा रहे खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला तथा बबेरू बस स्टैण्ड के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने राजकीय स्कूल इंगुवा एवं अमलीपुर को इसी माह पूर्ण किये जाने के

बैठक को संबोधित करतीं जिलाधिकारी। 

निर्देश यूपी सिडको को दिये। लोनिवि द्वारा विधि विज्ञान प्रयोगशाला एवं बबेरू-तिन्दवारी-सुमेरपुर मार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लाने, पलरा-पैलानी मार्ग, लोमर से चकला मार्ग के कार्य में तेजी लाने तथा आरईएस द्वारा बाॅदा-लामा-पचनेही मार्ग का निर्माण कार्य भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बडोखरखुर्द एवं बिसण्डा के निर्माण को माह नवम्बर तक तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नरैनी एवं बिसण्डा को इसी माह पूर्ण करने के निर्देश दिये। राजकीय इण्टर काॅलेज एवं ट्रांजिट हास्टल के निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा पैलानी-गलौली मार्ग पर पुल का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ तेज गति से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश पाॅवर काॅरपोरेशन लि. द्वारा बाॅदा एवं बबेरू सब स्टेशन एवं लाइन संचालन के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में पीडी डीआरडीए, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, डीपीआरओ सहित सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages