निर्माणाधीन परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय पूरा कराएं : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, November 14, 2025

निर्माणाधीन परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय पूरा कराएं : डीएम

केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्रों को कराएं लाभान्वित

राजकीय मेडिकल कॉलेज में जल्द से जल्द शुरू कराएं आईपीडी 

फतेहपुर, मो. शमशाद । विकास कार्यों व पचास लाख की लागत से निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने शासन की विकासपरक, लाभार्थीपरक, जनकल्याणकारी योजनाओं, निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग एवं चरणबद्ध तरीके से ससमय पूरा कराए। डीएम ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की संचालित लाभार्थीपरक जन कल्याणकारी योजनाओं के जो आवेदन प्राप्त होते हैं निर्धारित समय के अंतर्गत कराया जाये ताकि पात्रों को ससमय लाभ मिल सके। सीएम डैश बोर्ड की जो रिपोर्ट फीड किया जाना है ससमय फीड कराया जाये साथ ही यदि त्रुटि हो गई है तो संबंधित अधिकारी अपने मुख्यालय से समन्वय बनाते हुए सही कराएं। साथ ही जिन विभागों की रैंकिंग खराब है उसके लिए

बैठक में भाग लेते डीएम रविन्द्र सिंह।

कार्य योजना बनाकर कार्य करें। अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देशित किया कि कार्य योजना बनाकर निर्माणाधीन हर जल योजना के कार्य में तेजी लाए, जिससे कि जनपद की रैंकिंग सही रहे। उन्होंने कहा कि जिन विभागो की परियोजनाओं में निर्माण कार्य चल रहे है उसका विभागीय अधिकारी व कार्यदायी संस्था समय-समय पर निरीक्षण करते रहे एवं संबंधित कार्यदायी संस्थाये अपने निर्माण कार्य की भैतिक/वित्तीय के प्रगति की अद्यतन स्थिति सम्बंधित पोर्टल पर समय से अपडेट कराये। उन्होंने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में जल्द से जल्द आईपीडी शुरू की जाय उसके लिए जो शेष कार्य बचे हैं। कार्यदाई संस्था जल्द से जल्द पूरा कराना सुनिश्चित करें ताकि आईपीडी का कार्य शुरू हो सके। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि पांचवें और 15 वे राज्य वित्त आयोग से ग्राम पंचायतों में स्वीकृत बजट के सापेक्ष कार्य पूर्ण कराया जाये जिन ग्राम पंचायतों में बजट के सापेक्ष कार्यों की प्रगति धीमी है। उसमें प्रगति में तेजी लेकर कार्य पूर्ण कराए जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण अन्य अधिकारी सहित कार्यदाई संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages