विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर किसानों को दी योजनाओं की जानकारी
फतेहपुर, मो. शमशाद । कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एग्रोक्लाइमेटिक जोन स्तरीय तीन दिवसीय विराट किसान मेला का आयोजन कृषि भवन प्रांगण में किया जा रहा है। मेले के प्रथम दिवस किसानों का पंजीकरण प्रातः 9.30 बजे से किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल, बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने संयुक्त रूप दीप प्रज्जवलित एवं फीता काटकर किया। कार्यक्रम स्थल पर कृषि, कृषि रक्षा, उद्यान, रेशम, मत्स्य, ग्राम्य विकास विभाग, श्रम विभाग, दिव्यांग जन विभाग, नमामि गंगे, इफ्को, बीज एवं खाद विक्रेता संस्थाओं के साथ स्वयं सहायता समूह व एफ०पी०ओ० सहित कृषि यंत्रों की विक्रेता फर्मों ने अपने स्टाल लगाकर
![]() |
| महिला किसान को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते जनप्रतिनिधि। |
प्रदर्शनी लगायी। कृषि यंत्र, कृषि उत्पादों का कृषकों के मध्य प्रदर्शन कर जैविक एवं घरेलू उत्पादों का प्रोत्साहन किया। कृषि एवं उससे सम्बद्ध विभागों ने अपने स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कृषकों के मध्य किया। कार्यक्रम में कृषि विश्वविद्यालय नैनी, प्रयागराज के वैज्ञानिकों द्वारा उन्नत कृषि तकनीक, पशुपालन, उद्यान, शस्य एवं वानिकी विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, जिला उद्यान अधिकारी एवं सहायक निदेशक रेशम द्वारा विभागीय योजनाओं से कृषकों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में संयुक्त कृषि निदेशक, प्रयागराज मण्डल, मुख्य विकास अधिकारी, अन्य विभागीय अधिकारी व कृषि वैज्ञानिकों ने संबोधित कर विभागीय योजनओं तथा उन्नतशील खेती के गुरों के बारे में कृषकों को विस्तार से बताया। प्रथम दिवस के कार्यक्रम के अन्त में उप कृषि निदेशक ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारियों व कृषकों का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया। इस मौके पर सन्तोष कुमार राय, नरोत्तम कुमार, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, अग्रणी जिला प्रबन्धक, भूमि संरक्षण अधिकारी, रा०जला० एवं ई०ई०सी०, जिला कृषि रक्षा अधिकारी/उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर, डा० रमेश पाठक, सुनील कुमार, डॉ जितेन्द्र सिंह, डॉ साधना वैश्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment