फर्जी प्रपत्रों का प्रयोग कर जमानत लेने वाले तीन गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 2, 2025

फर्जी प्रपत्रों का प्रयोग कर जमानत लेने वाले तीन गिरफ्तार

ऑपरेशन शिकंजा अभियान के अंतर्गत तिंदवारी पुलिस ने की गिरफ्तारी

बाँदा, के एस दुबे  : ऑपरेशन शिकंजा के तहत तिन्दवारी थाना पुलिस ने द्वारा तीन फर्जी जमानतदारों को गिरफ्तार किया गया है। यह तीनों अभियुक्तों फर्जी अभिलेख लगाकर लोगों की जमानत लेने का काम करते थे। पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। थाना तिंदवारी में कार्यरत उप निरीक्षक शिवकरन सिंह द्वारा फर्जी जमानत लेने के सम्बन्ध में 12 नवम्बर को अभियुक्त बलवीर व 20 नवम्बर को थाना क्षेत्र के निवासी राम सिंह ने थाना में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके नाम का फर्जी आधार कार्ड, खसरा खतौनी व फर्जी फोटो लगाकर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कूटरचित तरीके से एनडीपीएस के अभियुक्त की न्यायालय में जमानत ली गई है। इस संबन्ध में तिन्दवारी थाना

पुलिस गिरफ्त में तीन युवक।

पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त हरिशंकर को मवई तिराहा कोतवाली देहात के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से कूटरचित आधार कार्ड व अन्य फर्जी परिपत्र प्राप्त हुए है। कड़ाई से पूछतांछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि फर्जी परिपत्र उसके साथी हेमन्त द्वारा बनाये जाते है। पकड़े गए अभियुक्त के निशादेही पर हेमन्त को संकट मोचन मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से फर्जी दस्तावेज व अन्य सामान भी बरामद हुआ है। इसके बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के अन्य अभियुक्तो के गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे थे कि तेरहीमाफी मोड़ थाना तिन्दवारी के पास एक व्यक्ति दिखाई दिया, जिसे पूर्व से गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा पहचान कर बताया गया कि यही बलवीर है जो हमारे साथ फर्जी दस्तावेज का प्रयोग कर घटना को अंजाम देता है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास भी फर्जी परिपत्र प्राप्त हुए। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा स्वीकार किया गया कि वह लोग शिवस्वरुप उर्फ मास्टर व रामबाबू के साथ मिलकर फर्जी तरीके से आधार कार्ड, फर्जी फोटों व अन्य फर्जी परिपत्र का प्रयोग कर फर्जी रुप से कारागार में निरुद्ध अभियुक्तों की जमानत लेते है, साथ ही उनके द्वारा थाना तिन्दवारी, थाना पैलानी, थाना बबेरु, थाना जीआरपी बाँदा, थाना कोतवाली नगर व अन्य थानों के साथ-साथ जनपद चित्रकूट के अभियुक्तों की कूटरचित तरीके से जमानत ली गई है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी तिन्दवारी दीपेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक अंजनी कुमार पाण्डेय, दिनेश सिंह, राम आधार रावत, मुख्य आरक्षी रामचन्द्र यादव, आरक्षी सुमन्त सिंह, महेन्द्र कुमार व अमन शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages