घास चरकर पेट भर रहे गोवंश, बजट जिम्मेदार कर रहे सफाचट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 4, 2025

घास चरकर पेट भर रहे गोवंश, बजट जिम्मेदार कर रहे सफाचट

विश्व हिंदू महासंघ ने इच्दावर व बड़ागांव गोशालाओं का किया निरीक्षण

बांदा, के एस दुबे । विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति अपनी टीम के साथ जसपुरा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत इछावर एवं बड़ागांव में संचालित अस्थाई गौशाला में पहुंचे। वहां देखा तो गौशाला से गोवंश गायब हैं। गौशाला में खाने वाली चरही पर आज तक एक भी भूसा नहीं डाला गया, पानी वाली टंकी कई महीनो से नहीं साफ की गई और पानी में कीड़े भी पड़े हुए पाए गए। जसपुरा ब्लॉक के अंतर्गत इछावर एवं बड़ागांव ग्राम पंचायत में लगातार गोवंशों को बाहर निकालकर चराया जाता है और लगातार गोवंशों के नाम पर धन

गोशाला में खाली पड़ा मैदान, गोवंशों का अता-पता नहीं।

का बंदर बांट जिम्मेदारों द्वारा किया जा रहा है और गोवंशों के हक का चारा भूसा खाया जा रहा है। ग्रामीणों ने भी बताया है कि गोवंशों को बाहर ले जाकर चाराया जाता है और गोवंशों के नाम के धन का बंदर बांट किया जा रहा है। जबकि प्रदेश सरकार हर महीने गौशालाओं के लिए बजट दिया जा रहा है, लेकिन जिले में बजट का बंदर बाट किया जा रहा है और गौवंशों की स्थिति दिन ब दिन बदतर होती जा रही है। इसमें क्षेत्रीय पशु चिकित्सा अधिकारी की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे गौशाला में गोवंश है कि नहीं, गौशाला में भोजन दिया जा रहा है कि नहीं इन सबका ध्यान रखें लेकिन सिर्फ फर्जी रूप से डिमांड लगाकर गोवंशों के नाम पर पैसा निकाला जा रहा है। विश्व हिंदू महासंघ पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को पत्र देते हुए हालात से अवगत कराया है और कार्रवाई किए जाने की मांग की है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages