रैन बसेरा में गुजरेंगी बेसहारा लोगों की सर्द रातें - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 2, 2025

रैन बसेरा में गुजरेंगी बेसहारा लोगों की सर्द रातें

कांशीराम कालोनी हरदौली घाट और रोडवेज बस स्टैंड में रैन बसेरा शुरू

शहर के 36 स्थानों पर जलेंगे अलाव, फिलहाल चार स्थानों पर जलाए जा रहे

बांदा, के एस दुबे । दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में नगर पालिका की ओर से रैन बसेरा संचालित किए गए हैं, ताकि बेघर लोगों को ठंड में पनाह मिल सके। रैन बसेरा में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर रैन बसेरा अब बेघर और बेसहारा समेत राहगीरों के ठहरने के लिए तैयार हैं। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी श्रीचंद्र ने बताया कि काशीराम कालोनी हरदौलीघाट स्थित शेल्टर होम में 50 बेड और रोडवेज बस स्टैण्ड के पास रैन बसेरा में आठ बेड संचालित किये गये है। रैन बसेरा में राहगीर व यात्रियों के

रैन बसेरा में पड़े बेड और रखे रजाई-गद्दा

साथ ही बेघर लोगों को ठहरने का इंतजाम किया गया है। रैन बसेरा में लाइट, पानी, कपड़ों, कम्बल व अलाव की समुचित व्यवस्था भी की गई है। दोनो रैन बसेरा सुचारू रूप से संचालित हैं। शीतलहर से बचाव के लिए रैन बसेरो में ठहरने के लिए मोबाइल नम्बर 9198464992 और 7398598155 पर सम्पर्क कर जानाकरी की जा सकती है। रैन
गूलरनाका इलाके में अलाव से बदन सेंकते लोग

बसेरा में ठहरने वाले को अपना आधार कार्ड आईडी उपलब्ध कराना होगा। शीतलहर के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद द्वारा अलाव जलाये जाने के लिए नगर में 36 स्थल चिहिन्त किये गये है। वर्तमान में नगर के मुख्य चार स्थलों जिला अस्पताल, तहसील परिसर, रोडवेज बस स्टाप व रेलवे स्टेशन चौराहा पर अलाव जलवाए जा रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages