फतेहपुर, मो. शमशाद । विश्व मृदा दिवस पर मलवां ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय मुरादपुर में बच्चों ने अपनी अद्भुत कलाकारी से मिट्टी को जीवंत कर दिया। शिक्षिका रुचि तोमर के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने मिट्टी से बनाई गई आकर्षक आकृतियों, मॉडल्स और पर्यावरण-संदेशों से सबका मन मोह लिया।
![]() |
| मिट्टी में उकेरी कला को दिखाती शिक्षिका। |
कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका ने छात्रों को मिट्टी संरक्षण, उसकी उपयोगिता और धरती की उर्वरता को बनाए रखने के महत्व के बारे में जागरूक किया। बच्चों ने न केवल मनमोहक कलाकृतियाँ बनाईं, बल्कि मिट्टी बचाओ-धरती बचाओ का संदेश भी जोरदार तरीके से दिया। विद्यालय परिसर बच्चों की कला और उत्साह से दिनभर गूंजता रहा। स्थानीय लोगों और विद्यालय स्टाफ ने बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा की जमकर सराहना की।


No comments:
Post a Comment