बीएलओ ने मतदाताओं के भराए गए एसआईआर फार्म - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 4, 2025

बीएलओ ने मतदाताओं के भराए गए एसआईआर फार्म

बांदा, के एस दुबे । मोहल्ला मुक्तिधाम रोड बच्चा जेल के निकट स्थित मैदान में बीएलओ द्वारा कैंप लगाकर मतदाताओं के एसआईआर से संबंधित फार्म भरवाए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में मतदाताओं के बीएलओ के माध्यम से एसआईआर फार्म भरे गए। मुक्तिधाम रोड पर आयोजित एसआईआर शिविर में बीएलओ समता द्विवेदी, अभिषेक पटेल, नीतू सिंह, अनीता देवी, संध्या गुप्ता आदि ने मैदान में कैंप लगाया, जिसमें मतदाताओं के एसआईआर से संबंधित फार्म भराए गए। इसमें मतदाताओं की खासी भीड़ रही। शिविर के आयोजन में फूलचंद्र वर्मा भाजपा सेक्टर संयोजक, बूथ अध्यक्ष नितेष मिश्रा, भाजपा नगर मंत्री अंगद पाल, रवि निगम, सुरेश गुप्ता, जय

कैंप में मौजूद बीएलओ।

कुमार, सभासद अविनाश निषाद ने मतदाताओं के एसआईआर फार्म भरवाने में अपना सक्रिय सहयोग दिया। कैंप में बीएलओ द्वारा बताया गया कि भाग संख्या 55 में 89 फीसदी से अधिक, भाग संख्या 56 में 74.74 फीसदी, भाग संख्या 57 में 82.59 फीसदी, भाग संख्या 58 में 78.95 फीसदी, भाग संख्या 59 में 92.72 फीसदी, भाग संख्या 60 में 90 फीसदी, भाग संख्या 61 में 97.68 फीसदी व भाग संख्या 62 में 68 फीसदी एसआईआर फार्म मतदाताओं के भराए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि फार्म भराने की प्रकिया जोरशोर से जारी है और अंतिम तिथि तक लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त कर लिया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages