बांदा, के एस दुबे । विकास प्राधिकरण की तुलसी नगर आवासीय योजना के व्यवसायिक भूखण्डों एवं टाइप-1 के निर्मित आवासीय भवनों की नीलामी जिलाधिकारी / उपाध्यक्ष द्वारा गठित समिति के समक्ष सम्पन्न करायी गई। इस दौरान अनेक अधिकारी मौजूद रहे। टाइप-1 के निर्मित आवासीय भवनों की नीलामी में दुर्बल आय वर्ग के लोगों को भवन किफायती दरों में उपलब्ध कराए गए हैं। इस नीलामी से लगभग तीन करोड की आय बाँदा विकास प्राधिकरण
![]() |
| नीलामी के दौरान मौजूद अधिकारी। |
को होने की सम्भावना है। बाँदा विकास प्राधिकरण द्वारा व्यवसायिक व आवासीय भवनों की नीलामी के दौरान प्राधिकरण के सचिव मदन मोहन वर्मा, मुख्य कोषाधिकारी, सहायक अभियन्ता एव समस्त प्राधिकरण का स्टाफ उपस्थित रहा।


No comments:
Post a Comment