सभी बूथों पर बीएलओ के सहयोग में लगें कार्यकर्ता, हो शत प्रतिशत कार्य
फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय महामंत्री व एसआईआर के क्षेत्रीय संयोजक रामकिशोर साहू ने जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सोमवार को डाक-बंगले में बैठक की। जिसमें क्षेत्रीय संयोजक ने एसआईआर कार्यक्रम में तेजी लाने की बात दोहराई। क्षेत्रीय महामंत्री श्री साहू ने उपस्थित लोगों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से बूथवार जानकारी लेकर समीक्षा करें व काम में पिछड़े बूथों पर पार्टी के नेताओं को भेजकर कार्य में रफ्तार बढवायें। जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव ने मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में बूथ प्रमुख के साथ ही शक्ति केंद्र, मंडल व जिला पदाधिकारी सहभागिता स्वयं से सुनिश्चित करें। बैठक में अर्चना
![]() |
| बैठक में भाग लेते क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर साहू। |
त्रिपाठी, अपर्णा सिंह गौतम, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, उदय लोधी, नीरज सिंह, पुष्पराज पटेल, कुलदीप भदौरिया, पुष्पा पासवान, मनोज मिश्रा, पंकज त्रिपाठी ज्योति प्रवीण, राजेश सिंह जनसेवक सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। उधर जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शहर के पक्का तालाब बूथ पर एसआईआर व हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी कार्यक्रम में सहभागिता निभाई गई जिसमें जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह, सदर विधानसभा संयोजक एसआईआर बच्चा तिवारी, पंकज त्रिवेदी, विवेक श्रीवास्तव सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment