फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में तीन दिवसीय संवैधानिक एवं मानवीय मूल्यों आधारित प्रशिक्षण का शुभारंभ प्राचार्य/उपशिक्षा निदेशक आरती गुप्ता ने मां सरस्वती के विग्रह पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण बिल्कुल नया, विशिष्ट व मानव जीवन की वास्तविक अपेक्षाओं के अनुरूप है। उन्होंने सभी शिक्षकों से इसे पूरी तन्मयता के साथ आत्मसात करने की अपेक्षा की।
![]() |
| प्रशिक्षण में भाग लेते शिक्षक। |
सेवारत प्रशिक्षण प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने प्रशिक्षण मॉड्यूल का परिचय कराया और प्रतिभागियों को निर्देशों से अवगत कराते हुए मानवीय मूल्यों पर विशेष सत्र लिया। प्रतिभागियों ने चिंतन एवं लेखन गतिविधि में सक्रियता से भाग लेते हुए मूल्यों के वास्तविक जीवन में महत्व को समझा। डायट प्रवक्ता अमृत कुमार यादव ने एनईपी 2020 के संदर्भ में संवैधानिक एवं मानवीय मूल्यों की विस्तृत व्याख्या की। उनके नेतृत्व में आओ मूल्यों को पहचानें, कार्य योजना निर्माण जैसी गतिविधियां कराई गईं। वहीं प्रवक्ता संजीव सिंह ने मूल्यों के विकास में सम्प्रेषण की भूमिका विषय पर प्रशिक्षण देते हुए मूल्य अभिनय और मूल्यों की श्रृंखला जैसी गतिविधियों को संचालित किया। प्रशिक्षण के प्रथम दिन विपिन त्रिपाठी, कौशल कुमार अंकुर सहित सभी प्रशिक्षक व प्रतिभागी उपस्थित रहे। तीन दिवसीय यह प्रशिक्षण शिक्षकों में सकारात्मक मानवीय दृष्टिकोण और संवैधानिक चेतना को सुदृढ़ करने पर केंद्रित रहेगा।


No comments:
Post a Comment