फतेहपुर, मो. शमशाद । गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खेसहन निवासी उर्मिला देवी पत्नी चुन्नीलाल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें पीड़िता ने बताया कि उसकी पुत्री प्रियंका देवी की शादी अजय कुमार निवासी ग्राम ढकौली थाना राधानगर के साथ हुई है। उसकी पुत्री को सास व परिवारीजनों ने मिलकर मारापीटा और घर से भगा दिया। जिसके विरूद्ध उसने महिला थाने में प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें सुलह हो जाने के बाद उसकी पुत्री व दामाद को ग्राम ढकौली छोड़ने गई थी। उसका पुत्र कैलाश भी मौके पर था। पुत्री की सांस
![]() |
| डीएम को शिकायती पत्र देने के लिए खड़े पीड़ित। |
अंजनी देवी, जगदेव पुत्र कंधई, गुलाब पुत्र जगदेव, बीना देवी पत्नी सूरजभान, सूरजभान पुत्र कंधई ने एकराय होकर बुरी तरह मारापीटा और धारदार हथियार से उसके पुत्र के सिर पर वार कर दिए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पुत्र का डाक्टरी परीक्षण जिला अस्पताल में कराया गया। लेकिन मिलीभगत से चोटों को साधारण दिखाकर रिपोर्ट बना दी गई, जबकि पुत्र को गंभीर चोटे आई हैं। पीड़िता ने जिलाधिकारी से मांग किया कि घायल पुत्र का पुनः मेडिकल परीक्षण कराए जाने के लिए अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया जाए।


No comments:
Post a Comment