समाजसेवी राकेश वाजपेयी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को लिखा पत्र
बांदा, के एस दुबे । जसपुरा ब्लाक क्षेत्र के यमुना किनरे बसे तिरहार क्षेत्र के गांवों के लोगों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अभी तक आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं मिल सका है। इसकी वजह से लोगों में हताशा नजर आ रही है। समाजसेवी व पूर्व नौसेना अधिकारी राकेश वाजपेयी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया है। कहा कि जसपुरा ब्लाक के 11 गांवों गौरी खुर्द, इछावर, पिपरोदर, नारायण, गडोला, गाजीपुर, खप्टिहा खुर्द, तनगामऊ, झंझरी पुरवा, डांडामऊ और सोनामऊ में शिविर लगाकर ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने की
![]() |
| समाजसेवी राकेश वाजपेयी |
मांग की है। भाजपा नेता राकेश वाजपेयी ने सीएमओ को बताया कि क्षेत्र में अभी तक कई गांवों के सैकड़ों लोग इस योजना से वंचित हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि माइक्रोप्लान तैयार करते हुए शुक्रवार से कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का काम शुरू किया जाएगा।


No comments:
Post a Comment