राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्टीपलचेस की रेस पूरी कर विश्वविद्यालय की छात्रा चंचल ने रचा इतिहास - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 15, 2026

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्टीपलचेस की रेस पूरी कर विश्वविद्यालय की छात्रा चंचल ने रचा इतिहास

कानपुर, प्रदीप शर्मा - अलवास एजुकेशन फाउंडेशन बैंगलोर में चल रही अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीय एथलेटिक्स  पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता 2025–26 में कानपुर विश्वविद्यालय की छात्रा चंचल ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 3000मी स्टीपलचेस की रेस में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा। इस रेस को चंचल ने 10:33सेकेंड में पूरी कर विश्वविद्यालय के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। ये जानकारी एथलेटिक्स कोच राहुल दीक्षित ने दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने छात्रा को


शुभकामनाएं देते हुए उसके प्रदर्शन की सराहना की और छात्रा को उच्च स्तर की ट्रेनिंग के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया। विभागाध्यक्ष डॉ श्रवण कुमार यादव,क्रीड़ा सचिव डॉ निमिषा सिंह कुशवाहा,एसोसिएट प्रो. डॉ प्रभाकर पांडेय,सहायक आचार्य डॉ अभिषेक मिश्रा,डॉ सौरभ तिवारी, डॉ आशीष कुमार कटियार,एथलेटिक्स कोच राहुल दीक्षित और विभाग के समस्त शिक्षको एवं कोचों ने छात्रा को शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages