सीएसजेएमयू में ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर होगा 77 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, January 19, 2026

सीएसजेएमयू में ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर होगा 77 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में वृहद स्तर पर 77 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है।  इसी क्रम में 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर आधारित होगा । इस समारोह के अन्तर्गत 25 एवं 26 जनवरी को कैंपस के विभिन्न विभागों के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें । जिसमें 25 जनवरी को चित्रकला, रंगोली एवं शार्ट फिल्म प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र –छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।  विश्वविद्यालय के कुलसचिव राकेश कुमार मिश्र ने सोमवार को बताया कि  25 जनवरी को  कैंपस के स्कूल ऑफ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स द्वारा चित्रकला, रंगोली एंव शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।जिसमें कैंपस के स्नानतक और परास्नातक के कई छात्र हिस्सा लेंगे । उन्होंने बताया कि समारोह के अगले


दिन 26 जनवरी को वंदे मातरम गायन एवं कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक के द्वारा ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी । इसके बाद विश्वविद्यालय परिसर के सुरक्षा कर्मियों एवं एन.सी सी. इकाइयों द्वारा प्रशासनिक भवन से वीरांगना लक्ष्मी बाई प्रेक्षागृह तक मार्च पास्ट, चित्रकला प्रतियोगिता के दौरान बनाये गए चित्रों का प्रदर्शन, ड्रोन प्रदर्शनी एवं फ्लैग एरिया प्रतियोगिता, झांकी प्रतियोगिता के अंतर्गत एन. एस. एस. इकाइयों एवं सम्बध्द महाविद्यालयों द्वारा झांकी प्रदर्शन, विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मियों एवं विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें । उसके बाद कुलपति के द्बारा विभिन्न विभागों में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा । जिसमें श्रेष्ठ झांकी के विजेताओं को नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा । इस आयोजन में विश्वविद्यालय के शिक्षक,कर्मचारी समेत छात्र-छात्राएं मौजूद रहेंगे ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages