गांवों में किया संपर्क, मनरेगा कानून बचाने के लिए सहयोग की अपील - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, January 19, 2026

गांवों में किया संपर्क, मनरेगा कानून बचाने के लिए सहयोग की अपील

मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत लगातार किया जा रहा जनसंपर्क

बांदा, के एस दुबे । मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत बांदा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने गांवों में जनसंपर्क किया। मनरेगा मजदूरों को डेढ़ साल से भुगतान नहीं हुआ है और गांवों में रोजगार नहीं मिल रहा है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर चलाए जा रहे मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित का कार्यक्रम दूसरे दिन भी जारी रहा। सोमवार को उन्होंने ब्लॉक के गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद किया और मनरेगा कानून को बचाने के लिए सहयोग की अपील की। मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत सोमवार को ब्लॉक व मण्डल बड़ोखर खुर्द के ग्राम पंचायत डिंगवाही में तथा महुआ ब्लॉक के नगनेधी मण्डल के ग्राम पंचायत तिंदुही (रहूसत) में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने लोगों को चौपाल लगाकर जागरूक किया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भेजे गए मनरेगा बचाओ संग्राम के पत्र मजदूरों को वितरित किए गए।

बैठक में मौजूद कांग्रेस पदाधिकारी।

मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि "मनरेगा रोजगार की गारंटी देने वाला कानून है, जिसे केंद्र की भाजपा सरकार कमजोर कर रही है। कांग्रेस सरकार के समय इस कानून के तहत 100 दिन के रोजगार की गारंटी और मजदूरी नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान था, जिसे अब समाप्त कर दिया गया है। इसके स्थान पर नई योजना लागू कर दी गई है, जिसमें काम का चयन और योजना का क्षेत्र दिल्ली से तय होगा, जबकि पहले गांव स्तर पर यह निर्णय लिया जाता था। उन्होंने यह भी कहा कि पहले मनरेगा में मजदूरी का पूरा भुगतान केंद्र सरकार करती थी, लेकिन अब केंद्र सरकार प्रति रुपए में केवल 60 पैसे का योगदान कर रही है, जिससे योजनाओं और रोजगार पर सीधा असर पड़ रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने बताया कि वर्तमान में क्षेत्र की पंचायतों में 50 से भी कम मजदूर कार्यरत है, जो बेहद चिंताजनक है। साथ ही मनरेगा मजदूरों को पिछले डेढ़ साल से भुगतान नहीं मिला है, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी आपके अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष कर रही है और मनरेगा कानून को बचाने के लिए सभी को आगे आना होगा। भाजपा सरकार गरीब, मजदूर, किसान व युवा विरोधी है। उन्होंने ग्रामीणों से मनरेगा बचाओ संग्राम को समर्थन देने और अपने हक की लड़ाई में एकजुट होने का आह्वान किया। इस दौरान गांव गांव में ग्रामीणों ने कांग्रेस जनों का गर्मजोशी से स्वागत किया। मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम के दौरान जिला महासचिव कालीचरण निगम, राजेन्द्र गर्ग नाती, कंट्रोल रूम प्रभारी बी लाल भाई, बांदा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार द्विवेदी, ब्लॉक व मण्डल बड़ोखरखुर्द के ग्राम पंचायत डिंगवाही में ब्लॉक अध्यक्ष जयकरन सिंह राजपूत, मण्डल अध्यक्ष कृष्णदेव राजपूत, काशी प्रसाद सिंह, संतोष कुमार राजपूत, नत्थू प्रसाद, अजीत कुमार, अनुरुद्ध प्रताप सिंह, नरेन्द्र सोनी, अशोक कुमार, इंद्रपाल, दिनेश, मिथलेश कुमार, रामपाल, कमता प्रसाद, ब्रजमोहन, रवी, सतानंद, राजेश, राजेन्द्र प्रसाद, नरेन्द्र, ओमप्रकाश, ब्लॉक महुआ के नगनेधी मण्डल के ग्राम पंचायत तिंदुही(रहुसत) में कार्यक्रम के अध्यक्ष लल्लू भाई, नत्थू वर्मा, नारायणदास, रमेश साहू, रामफल, गरीबदास, मझला, छोटेलाल, जगमोहन, रामप्रसाद, चुनबाद, सिपाहीलाल, राजकुमार, सोहनलाल, मोहनलाल, मोतीलाल, शिवरतन, दलपत, अनूप कुमार, दयाराम, महेश, मिथलेश, विकास, अभय, कमला देवी, शान्ती देवी, सुनीता, सुमित्रा देवी सहित भारी संख्या में लोग व कांग्रेस जन मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages