पुलिस ने अंतर जनपदीय गिरोह के 8 सदस्यों को किया गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 18, 2026

पुलिस ने अंतर जनपदीय गिरोह के 8 सदस्यों को किया गिरफ्तार

बाँदा, के एस दुबे  : पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के दिशा निर्देशन पर जनपद में चलाए जा रहे अपराध उन्मूलन अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने बीती 15 जनवरी को रामलीला मैदान से राइफल क्लब मैदान तक निकाली गई कलश यात्रा के दौरान गिरोह की महिलाओं द्वारा टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। पुलिस टप्पेबाजों को गिरफ्तार करने के लिए सक्रियता से लगी हुई थी कि मुखबिर की सूचना पर अतर्रा रोड बाइपास के पास सफेद रंग के चार पहिया वाहन में कुछ संदिग्ध पुरुष व महिलाएं है। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में सवार सभी आठों को हिरासत में ले लिया, जिनकी तलाशी लेने पर सात मंगलसूत्र व एक पीली धातु की चैन बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि कड़ाई से पूछतांछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वह सब एक दूसरे के रिश्तेदार है और ग्रुप बनाकर ऐसे आयोजनों में शामिल होकर महिलाओं के आभूषण आदि की घटनाओं


को अंजाम देते हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि बरामद मंगलसूत्र व चैन कलश यात्रा के दौरान चोरी की गई थी। यह गिरोह कथा पंडाल में जाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पकड़े गए टप्पेबाजों में विनोद कुमार पुत्र जिउतराम निवासी परसही जनपद गाजीपुर, अजय कुमार पुत्र फूलचन्द्र निवासी हिरामनपुर जनपद वाराणसी, सोनी पत्नी विनोद निवासी हिरामनपुर जनपद वाराणसी, मीना पत्नी रामआसरे निवासी हिरामनपुर जनपद वाराणसी, आशा पत्नी अनिल निवासी त्रिलोचन जनपद जौनपुर, कमली पत्नी नखरु हिरामनपुर जनपद वाराणसी, गीता पत्नी राजकुमार निवासी हिरामनपुर जनपद वाराणसी, रुपा पत्नी शिन्टू निवासी हिरामनपुर जनपद वाराणसी शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में बलराम सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, यज्ञनारायण भार्गव चौकी प्रभारी बलखण्डीनाका, अरविंद कुमार मौर्य चौकी प्रभारी अलीगंज, उप निरीक्षक प्रवेश कुमार, मुख्य आरक्षी राकेश चन्द्र समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

जेब कतरे ने पत्रकार की साफ कर दी जेब

बाँदा, के एस दुबे  : मवई बाईपास में चल ही पांच दिवसीय हनुमंत कथा में अपने कैमरे से स्थलीय चित्रांकन कर रहे पत्रकार मनोज सिंह का किन्हीं अज्ञात जेब कतरों ने उनकी जेब साफ कर दी। पीड़ित पत्रकार ने बताया कि उनकी जेब पर्स पड़ा था, जिसमें करीब छह हजार रुपए के अलावा प्रेस आईडी कार्ड, आधार कार्ड, कुछ जरूरी कागजात रखे हुए थे, जिसे चोर उड़ाकर ले गए। पत्रकार श्री सिंह ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर


दी है। ज्ञात रहे कथास्थल में भारी हुजूम के चलते चोर/टप्पेबाज सक्रिय हो जाते हैं जो लोगों की जेब, गले की चैन, मंगलसूत्र आदि में हाथ साफ कर लाखों की भीड़ में गुम हो जाते हैं। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने कहा है कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। पूरी कोशिश की जाएगी की कि इस मामले का खुलासा जल्द हो और चोराें की गिरफ्तारी भी की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages