बाँदा, के एस दुबे : चालू माह के अंत तक आशा चयन की कार्रवाई सभी जगह कर ली जाए। गर्भवती महिलाओं का एचआईवी टेस्ट व एमसीपी कार्ड प्राथमिकता से बनाए जाए, साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के इंडीकेटरों को भी सुधारा जाए। जिलाधिकारी जे. रीभा ने कलेक्ट्रेट सभागार में हेल्थ डेक्स बोर्ड स्वास्थ्य के संकेतको की समीक्षा बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी के पश्चात अस्पताल में 72 घंटे तक आवश्यक रूप से रखे जाने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं को आयरन एवं कैल्शियम की टेबलेट वितरण करने,
संपूर्ण टीकाकरण के कार्य में विकासखंड कमासिन महुआ एवं जसपुर में विशेष ध्यान देने, नवजात बच्चों को प्रथम डोज दिए जाने के संबंध में चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया तथा संस्थागत प्रसव दर बढ़ाएं जाने के लिए बबेरू, बड़ोखर खुर्द एवं महुआ में निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने डिलीवरी प्वाइंट पर पीएचसी में एएनएम तैनात किए जाने के लिए भी निर्देशित किया। जन्म दर के संबंध में भी चिकित्सा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजेंद्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment