युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए विद्यार्थी परिषद ने कराया क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 13, 2026

युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए विद्यार्थी परिषद ने कराया क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राजापुर नगर में युवा पखवाड़ा के अंतर्गत तुलसी इण्टर कॉलिज में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना का विकास करना एवं उन्हें स्वस्थ जीवन शैली की ओर प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुनील मिश्रा ने कहा कि आज के युवाओं के लिए खेलकूद अत्यंत आवश्यक हैं। खेलों से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि मानसिक मजबूती, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं टीम भावना का भी विकास होता है। कहा कि अभाविप द्वारा युवाओं को खेलों से जोड़ने का यह प्रयास सराहनीय है, जो एक स्वस्थ, सशक्त एवं जागरुक समाज के निर्माण में सहायक सिद्ध होगा। अभाविप के तहसील संयोजक प्रशांत त्रिपाठी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करती रही है। खेलो भारत जैसे कार्यक्रम युवाओं में सकारात्मक


ऊर्जा, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण की भावना का संचार करते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी निभाकर अपने व्यक्तित्व का समग्र विकास करें। इस दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री संकल्प कुशवाहा, तहसील सह संयोजक पीयूष त्रिपाठी, कर्वी नगर मंत्री आनंद जायसवाल, नगर सह मंत्री आदर्श सिंह परिहार, पुष्पेंद्र निषाद, जितेंद्र शुक्ला, युवराज तिवारी, सौरभ त्रिपाठी, जल्मेश यादव आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में कर्वी नगर इकाई के बैजनाथ भारद्वाज विद्या मंदिर इण्टर कॉलिज में सभी विद्यार्थियों के साथ सामूहिक वन्देमातरम कराया गया, जिसमें 500 से अधिक शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अंश प्रताप यादव, पूर्व तहसील सह संयोजक दुर्गेश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages