मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन व्यापारियों ने जिलाधिकारी को सौंपा
बांदा, के एस दुबे । जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सत्यप्रकाश सराफ व महामंत्री कमलेश कुमार गुप्त के नेतृत्व में निजी फिटनेस सेंटर में हो रही धांधली पर रोक लगाई जाए। मुख्यमंत्री को नामित जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि हाल के महीने में मिनिस्ट्री आफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज द्वारा यह निर्देश जारी किए गए है कि प्रत्येक जिले में तीन-तीन फिटनेस सेंटर खोले जाएंगे जो कि सराहनीय हैं और इससे पारदर्शिता प्रतिस्पर्धा और सेवा में सुधार आने की पूरी संभावना है। ज्ञापन में इस बात पर चिंता भी जताई कि वर्तमान समय में अधिकांश जिलों में केवल
![]() |
| जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए व्यापारी |
एक ही फिटनेस सेंटर संचालित हैं जिससे वहां के वाहन स्वामियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एक मात्र फिटनेस सेंटर होने के कारण वाहनस्वामियों से अनावश्यक शुल्क की मांग की जाती है जो कि अनैतिक है। उन्होंने मांग की है कि प्राइवेट फिटनेस सेंटर के क्रियाशील होने के साथ सरकारी फिटनेस सेंटरों को बंद न किया जाए, इन पर निगरानी रखी जाए। ज्ञापन देने में अशोक गुप्ता, प्रमोद कुमार गुप्ता रिंकू, संजीव सेठ, गोपाल अवस्थी, कमल गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, बीनू गुप्ता, प्रेम गुप्ता आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment