बीमारी से आरक्षी की थम गईं सांसें - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 6, 2026

बीमारी से आरक्षी की थम गईं सांसें

बांदा, के एस दुबे । पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी संदीप सिंह परिहार बीमार चल रहे थे, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा था। इसी बीच उनकी आसमयिक मृत्यु हो गई। मृतक आरक्षी जनपद उन्नाव के निवासी हैं जो वर्ष 2016 में आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान समय में वह पुलिस लाइन में थे। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने शोक जताया।

संदीप परिहार। फाइल फोटो

कांग्रेसियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को दी श्रद्धांजलि

बांदा। जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अब्दुल कादिर के निधन पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंड ने उनके खाईपार स्थित निज आवास में जाकर उनके शव पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर श्री दीक्षित ने कहा कि अब्दुल कादिर जनपद के जाने माने स्वतंत्रता सेनानी थे, जिनका देश की आजादी में अतुलनीय योगदान रहा है। इस अवसर पर सत्य प्रकाश द्विवेदी, बी लाल भाई, अब्दुल रज्जाक, मुजीबउद्दीन सिद्दीकी, मो. यावर खान, सफदर खान, फिदा हुसैन, इसरार अहमद, शाहिद सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages