विश्वास इलेवन ने नंदनी इलेवन को हराया पहला मैच
फतेहपुर, मो. शमशाद । देवीगंज प्रीमियर लीग सीजन 4 का आयोजन मुख्य आयोजक निर्भय सिंह द्वारा किया गया। जिसका उद्घाटन सभासद व समाजसेवी सुनील कुमार ने किया। पहला मैच विश्वास इलेवन व नंदनी इलेवन के बीच हुआ। जिसमें विश्वास इलेवन ने जीत दर्ज की। उद्घाटन मैच विश्वास इलेवन व नंदनी इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें विश्वास इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नंदिनी
![]() |
| खिलाड़ियों से हाथ मिलाते मुख्य अतिथि सभासद व अन्य। |
इलेवन ने दस ओवर की समाप्ति पर 123 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसका सामना करने उतरी विश्वास इलेवन की टीम ने दस ओवर में मैच को जीत लिया। मैन ऑफ द मैच प्रांशु 35 रन, 2 विकेट को मिला। निवर्तमान मंडल अध्यक्ष जेपी सिंह फौजी, शिवम मिश्रा, शैलेन्द्र कुमार, गोयल तिवारी, अनिल दुबे, दिनेश गुप्ता नगर महामंत्री, पवन द्विवेदी, राम संजीवन, सरोज मौर्य, ज्ञाना पासवान भी शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment