पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे पूर्व सैनिक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 4, 2026

पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे पूर्व सैनिक

पूर्व सैनिक समिति की बैठक में कोतवाल ने दो समस्याओं का किया निस्तारण

फतेहपुर, मो. शमशाद । पूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति की मासिक बैठक शादीपुर स्थित एक कोचिंग सेंटर में प्रेम सिंह गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के तौर पर शहर कोतवाल तारकेश्वर राय ने दीप प्रज्जवलन करके मीटिंग का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि यदि किसी पूर्व सैनिक को कोई भी समस्या होती है तो वह तुरंत उनको सूचित करें। प्रथम वरीयता पर उसका निराकरण किया जाएगा। उन्होंने दो पूर्व सैनिकों की समस्या का तत्काल निराकरण किया और आशा जताई कि पुलिस का साथ दें तथा तांबेश्वर मंदिर और अन्य कार्यक्रमों में आपको जिम्मेदारी दी जाएगी। 

पूर्व सैनिकों को कैप पहनाते कोतवाल तारकेश्वर राय।

संगठन अध्यक्ष विद्याभूषण तिवारी ने कहा कि वह शीघ्र ही पचास पूर्व सैनिकों की लिस्ट कोतवाल को दे देंगे। जो शांति व्यवस्था में प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि समाज का सबसे गंदा रुप यह होता है कि वृद्ध माता-पिता को वृद्धाश्रम में छोड़ देते हैं। जिस प्रकार बच्चों को माता-पिता के प्यार की जरूरत होती है इस प्रकार वृद्ध माता-पिता को बच्चों के स्नेह की आवश्यकता होती है। वर्ष 2026 में वह जनपद के जितने भी वृद्धाश्रम है प्रत्येक वृद्ध की समस्या को सुनेंगे। उनके परिवार से वार्ता करके उनको वापस करवाएंगे। उनकी देखभाल की जिम्मेदारी संगठन उनसे करवाएगा। इसी प्रकार जो वृद्ध मंदिरों के सामने भीख मांग रहे हैं उनका भी निराकरण संगठन स्वयं करेगा। इसके लिए समाज के तमाम सामाजिक संगठन एवं प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा। सुभाष तिवारी ने कहा कि वह पूर्व सैनिकों के बच्चों एवं गरीब बच्चों के लिए सैनिक संगठन के अनुमोदन पर शुल्क में विशेष छूट देंगे। इस अवसर पर प्रेम सागर शुक्ला, संतोष कुमार द्विवेदी, अजय कुमार, चंद्रपाल सिंह, होरीलाल, मेरीलाल, सुरेंद्र पाल सिंह, अनिरुद्ध सिंह, चंद्रमणि दुबे, बीके तिवारी, राजकुमार तिवारी भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages