सीजन-1 में कई टीमें करेगी प्रतिभाग, जुटेंगे क्रिकेट खिलाड़ी
बांदा, के एस दुबे । जिले के मोहन पुरवा गाँव में मोहन पुरवा क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-1 का भव्य शुभारंभ किया। मैच के आयोजक अशोक यादव ने मुख्य अतिथि दिलीप सिंह, रामसहाय यादव, रामहेत यादव, सदाशिव गुप्ता, रंजीत सोनी, राजा सिंह यादव, बलवंत सिंह खेंगर, अरुण सिंह आदि लोगों का माल्यार्पण किया। फीता काट कर मैच का शुभारम्भ किया। टूर्नामेंट का उदघाटन मैच जीआईसी दा व जीजीसी गुलाब बाग के खेला गया जिसमें जीजीसी गुलाब बाग ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। जीआईसी ने निर्धारित 12 ओवर में 170 रनो का लक्ष्य दिया।
![]() |
| मोहन पुरवा में टूर्नामेंट का शुभारंभ करते अतिथि। |
जिसमें जीआईसी बांदा तरफ से राकेश ने नाबाद 46 रन व अभिषेक सिंह गोलू ने 42 रनों का सहयोग दिया। वहीं दूसरी पारी में जीजीसी गुलाब बाग बांदा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अबरार के 59 रनों के बदौलत कुल 140 रन ही बना सकी और जीआईसी ने 30 रनों से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच अभिषेक सिंह गोलू को दिया गया, अभिषेक सिंह गोलू ने 42 रन, 2 विकेट और 2 कैच पकड़े।


No comments:
Post a Comment