सनातन विरोधियों की ठठरी बांधने आ रहे बागेश्वरधाम सरकार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 15, 2026

सनातन विरोधियों की ठठरी बांधने आ रहे बागेश्वरधाम सरकार

16 से 20 जनवरी तक हनुमंत कथा का रसपान कराएंगे पं.धीरेन्द्र शास्त्री

बांदा में विशाल कलश यात्रा के साथ आस्था के महाकुम्भ का हो गया आगाज

बांदा, के एस दुबे । बांदा में आगामी 16 से 20 जनवरी तक शहर के मवई बाईपास में लगने वाले आस्था के महाकुंभ की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और गुरुवार को विशाल कलश यात्रा के बीच कार्यक्रम का औपचारिक आगाज भी हो गया है। सनातन संस्कृति को बचाने और आगे बढ़ाने के दृढ़ संकल्प के साथ सनातन विरोधियों को ठठरी बांधने के लिए बागेश्वर धाम सरकार पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार को यहां पहुंचेंगे और आगामी चार दिनों तक अपने चिर परिचित अंदाज में लाखों श्रद्धालुओं के बीच हनुमंत कथा का रस प्रवाह बहाएंगे। बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले आस्था के महाकुंभ में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र शास्त्री जहां हनुमंत कथा के माध्यम से लोगों को सनातन संस्कृति से जोड़ने का काम करेंगे, वहीं लाखों श्रद्धालुओं के बीच दिव्य दरबार सजाकर लोगों की पर्ची निकालकर समस्याओं का समाधान भी बताएंगे। कार्यक्रम

शोभायात्रा में शामिल बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष व अन्य। 

के औपचारिक आगाज के रूप में गुरुवार को शहर के रामलीला मैदान से विशाल कलश यात्रा निकाली गई। सनातन संस्कृति के प्रसार का संदेश दिया गया। कलश यात्रा में शामिल हजारों महिला-पुरुष जय श्रीराम के उद्घोष के साथ आगे बढ़ रहे थे। सभी महिला-पुरुष पीले वस्त्र धारण करके हाथों में सजे धजे कलश लेकर शोभा यात्रा में शामिल रहे। तमाम श्रद्धालुओं ने डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर जमकर ठुमके लगाए और जयश्रीराम के जय घोष के साथ सनातन संस्कृति का शक्ति प्रदर्शन किया। कलश यात्रा में दर्जनों घोड़े नृत्य करते हुए चल रहे थे, वहीं हाथी और ऊंट भी यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। कलश यात्रा शहर के रामलीला मैदान से शुरू होकर बाकरगंज, पद्माकर चौराहा, बलखंडीनाका, महेश्वरी देवी मंदिर, चौक बाजार, कैथी बाजार, अमर टाकीज चौक से होते हुए बाबूलाल चौराहा स्थित राइफल क्लब मैदान में विशाल भंडारे के साथ समाप्त हुई। शोभा यात्रा के दौरान समूचे शहर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा और ऐसा लगा मानों पूरे जिले के सनातनी भक्त एक साथ सड़कों पर उतर आए हों। शोभायात्रा की अगुवाई करते हुए बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक भाजपा नेता प्रवीण सिंह ने सभी सनातन प्रेमियों को मवई बाईपास स्थित कथा स्थल पर पहुंचकर हनुमंत कथा का रसपान करने के लिए आमंत्रित किया। इसके पहले बीते एक माह से कथा आयोजक श्री सिंह अपने समर्थकों के साथ गांव-गांव, गली-गली घूमकर लोगों को अक्षत बांटते हुए कथा श्रवण का आमंत्रण दे रहे थे। एक अनुमान के अनुसार पं.धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के लिए आसपास के क्षेत्रों के साथ ही पड़ोसी राज्यों के करीब पांच लाख श्रद्धालु श्रोता यहां पहुंचेगे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages