विकास खंड स्तरीय कृषि निवेश मेले में पहुंचे किसान
बांदा, के एस दुबे । विकासखण्ड सभागार, बबेरू में शुक्रवार को विकासखण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेले का आयोजन किया गया जिसमें विकासखण्ड के अन्तर्गत सभी ग्रामों के किसानों को प्रतिभाग कराया गया। किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं तथा कृषि की नवीनतम तकनीकी जानकारी कृषि विशेषज्ञ / तकनीकी कर्मचारियों एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. चंचल सिंह द्वारा उपलब्ध करायी गयी। डॉ० चंचल सिंह द्वारा रोग एवं कीटों की रोकथाम के लिये जैव उत्पादों जसे-पैरासाइट, पैरासिटॉइड एवं प्रीडेटर आदि का प्रयोग करना एवं विषाणु जनित रोगों की रोकथाम के लिये वाहक कीटों को रोकना एवं ग्रसित पौधों को जमीन में दफनाना अधिक
![]() |
| कृषि निवेश मेले में मौजूद किसान |
प्रभावशाली होता है आदि की जानकारी दी गयी, श्री बीरेन्द्र कुमार, ब्लाक तकनीकी प्रबन्धक द्वारा सोलर पम्प, सोलर फेसिंग, कृषि यंत्र, फसल बीमा एवं किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया, श्री श्रीकान्त बिरथरे, सहायक विकास अधिकारी (कृषि), बबेरू के द्वारा कृषि में तकनीकी पद्धति को अपनाकर अधिक लाभ प्राप्त करने के बारे में बताया गया। छेदीलाल पटेल अपर जिला कृषि अधिकारी (सेवा निवृत्त) द्वारा प्राकृतिक एवं जैविक खेती अपनाने के बारे में बताया गया। अन्त में सहायक विकास अधिकारी (कृषि), बबेरू द्वारा किसान भाइयों का आभार जताया।


No comments:
Post a Comment