बैठक से गायब रहे जल निगम के अफसर, नाराज मंडलायुक्त ने मांगा जवाब - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 16, 2026

बैठक से गायब रहे जल निगम के अफसर, नाराज मंडलायुक्त ने मांगा जवाब

परियोजनाओं के कार्य में लापरवाही किसी दशा में बर्दाश्त नहीं होगी

बांदा, के एस दुबे । परियोजनाओं के कार्य मे लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर विकास कार्यो में लापरवाही बरती गई। तो सम्बंधित विभाग के अफसर जिमेदार होंगे। वहीं बैठक में जल निगम के अधिकारियो के उपस्थित न होने पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी जताई है। आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा अजीत कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय में निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में आयुक्त ने समस्त कार्रवाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजनाओं के लंबित नहीं रहने पाए। उन्हें गुणवत्ता के साथ परियोजनाओं को तेज गति के साथ पूर्ण किया जाए। कमिश्नर अजीत कुमार ने निर्देशित किया कि इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कार्य करने वाली संस्थाओं के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए की जो परियोजनाएं लंबित एवं देरी से संचालित हो रहे हैं। उनका विशेष ध्यान रखते हुए कार्य में तेजी

बैठक को संबोधित करते मंडलायुक्त अजीत कुमार।

लाएं तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बैठक में हमीरपुर के जल निगम ग्रामीण के अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर उनके प्रति कड़ी नाराजगी व व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, उन्होंने ग्राम विकास विभाग द्वारा राजापुर कमासिन मार्ग से भगतपुर तक की सड़क निर्माण के कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद हमीरपुर से हमीरपुर बाईपास के अंतर्गत यमुना बेतवा सेतु और रोहन नारा सेतु का निर्माण कार्य तेज से पूर्ण कराया जाने के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा वृहद को संरक्षण केंद्र मंगरौत हमीरपुर का निर्माण कार्य में प्रगति धीमी होने पर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये, उन्होंने सीएनडीएस कार्यालय संस्था द्वारा जनपद चित्रकूट के अंतर्गत मानिकपुर तालाब के अमृत सरोवर का विकास कार्य शीघ्र पुण किए जाने के निर्देश संबंधित संस्था को दिए। लोक निर्माण विभाग द्वारा गिरवा होते हुए स्योढ़ा घाट का कार्य शीघ्र पूर्ण करने एवं गुणवत्ता को ध्यान रखते हुए समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जनपद चित्रकूट से बांदा विवेरू कमासिन राजपुर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण का कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। सिंचाई जल संसाधन के अंतर्गत जनपद चित्रकूट में नहरी भूमि की सीमांकन कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए केन बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत नहर प्रणाली के पुनरुद्धार योजना का कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं कार्य संस्थाओं को दिए। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त अरविंद कुमार तथा कार्यालय संस्थाओं के अधिकारी गण एवं मंडल के संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages