देवेश प्रताप सिंह राठौर
उत्तर प्रदेश, झांसी । कड़ाके की ठंड को देखते हुए मणिकर्णिका वूमेंस क्लब की महिला सदस्यों ने मानवता की मिसाल पेश की। क्लब की महिलाओं ने शहर के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। इस सेवा कार्य में क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट सपना सरावगी, प्रेसिडेंट ओमनी राय, वाइस प्रेसिडेंट नूपुर अग्रवाल, ट्रेज़रर तमन्ना राय, सेक्रेटरी संयुक्ता शर्मा सहित मोनिका कोच्छर, अंजलि अग्रवाल, सिमृत जिज्ञासी और ज्योत्सना
शर्मा ने सक्रिय भागीदारी निभाई। महिला सदस्यों ने बताया कि सर्दियों में जरूरतमंदों की सहायता करना उनका मुख्य उद्देश्य है और आगे भी ऐसे सामाजिक कार्य जारी रहेंगे। कंबल पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी और उन्होंने क्लब की महिलाओं का आभार व्यक्त किया।


No comments:
Post a Comment