जीआईसी में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरुकता प्रतियोगिता आयोजित नुक्कड़ नाटक में जीजीआईसी की टीम अव्वल
बांदा, के एस दुबे । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिता पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया और अपनी मेधा प्रदर्शित की। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित सड़क सुरक्षा जागरुकता प्रतियोगिता में भाषण में भगवती प्रसाद इंटर काॅलेज की छात्रा श्रद्धा गुप्ता ने प्रथम स्थान अर्जित किया, जबकि जीआईसी बेलगांव के छात्र शिवम ने द्वितीय स्थान, आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज के छात्र अंकित यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता में जीजीआईसी बाँदा की
शिवानी अव्वल रही, जबकि जीआईसी बिलगांव की छात्रा अंजू ने द्वितीय स्थान एवं राजकीय हाईस्कूल बड़ोखर बुजुर्ग की छात्रा मानसी वर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नुक्कड़ नाटक में जीजीआईसी की छात्रा मोहिनी, मुस्कान, वैष्णवी, शमा की संयुक्त टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि भगवती प्रसाद ओमर बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं लक्ष्मी पांडे, नैंसी, विधि, गीतांजलि की संयुक्त टीम ने दूसरा स्थान, इंटरमीडिएट कॉलेज तिंदवारा के छात्र बलराम, अमर, आदित्य शुक्ला की संयुक्त टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में मास्टर ट्रेनर व सड़क सुरक्षा समन्वय डॉ. पीयूष मिश्रा ने सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। उप प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य धर्मराज द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया।


No comments:
Post a Comment