सीएसजेएमयू में के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में हुआ कार्यशाला का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 16, 2026

सीएसजेएमयू में के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में हुआ कार्यशाला का आयोजन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में चल रही छह दिवसीय समाचार लेखन व संपादन कार्यशाला के पांचवें दिन के प्रथम सत्र में सभी प्रतिभागियों को विभाग के शिक्षकों एवं प्रिंट मीडिया के विशेषज्ञों द्वारा लेआउट व डिजाइनिंग के तकनीकी पहलुओं को समझाया गया। इस  अवसर पर छात्र छात्राओं को न्यूज की विजुअल प्रस्तुति (कंपोजिंग), लेआउट के सिद्धांत, स्टोरी की प्रस्तुति, डिजाइन एलिमेंट्स जैसे कॉलम, गटर, फोलियो, और व्हाइट स्पेस तथा टाइपोग्राफी के अंतर्गत हेडलाइन एवं बॉडी टेक्स्ट के लिए फॉन्ट चुनना, जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। इसके बाद सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण अनुरूप प्रायोगिक कार्य के दौरान इंडस्ट्री टूल्स का संक्षिप्त अवलोकन कराया गया। कार्यशाला के दूसरे सत्र में कई वरिष्ठ पत्रकारों ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए ग्राउंड रिपोर्टिंग की बारीकियां, ध्यान रखने योग्य बातें, ग्राउंड रिपोर्टिंग की


कठिनाइयां एवं उनसे बचने के उपाय पर प्रशिक्षण दिए। कई छात्र छात्राओं ने मीडिया विशेषज्ञों से सवाल भी पूछे। विभागाध्यक्ष डॉ दिवाकर अवस्थी ने प्रशिक्षण के दौरान सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रिंट मीडिया में करियर बनाने के लिए लेआउट डिजाइनिंग जरूरी है, इसलिए सभी छात्रों को प्रायोगिक कार्य पर विशेष ध्यान देना होगा । इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहायक विभागाध्यक्ष डॉ ओम शंकर गुप्ता, सह आचार्य डॉ योगेंद्र पांडेय, सहायक आचार्य डॉ जितेंद्र डबराल, डॉ रश्मि गौतम, डॉ हरिओम कुमार, सागर कनौजिया, प्रेम किशोर शुक्ला एवं विभाग के छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages