रेडक्रास चेयरमैन का पीड़ित परिवार ने जताया आभार
फतेहपुर, मो. शमशाद । कोर्राकनक भूप सिंह का डेरा में एक अग्निकाण्ड पीड़ित परिवार को रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा. अनुराग श्रीवास्तव ने खाद्य सामग्री सौंपी और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। खाद्य सामग्री पाकर पीड़ित परिवार ने रेडक्रास चेयरमैन का आभार जताया। बताते चलें कि रवींद्र परमार एडवोकेट ने सोशल मीडिया में पोस्ट डाली थी कि अग्निकाण्ड पीड़ित परेशान है। पोस्ट का संज्ञान लेते हुए इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के जिला चेयरमैन व कार्यकारिणी सदस्य कोर्राकनक भूप सिंह डेरा पहुंचे। जहां ननकऊ सिंह के घर जाकर पड़ोसी संजय सिंह की सहायता पहुंचाने का काम किया। डॉ अनुराग ने खाद्य सामग्री 10 किलो आटा,
![]() |
| अग्निकांड पीड़ित परिवार को सौंपी खाद्य सामग्री |
बिस्कुट, नमकीन, रस्क, हल्दी, धनिया, मिर्च, नमक, पांच किलो चावल, तिरपाल, 30 बर्तनों का किचन सेट, कंबल, एक सैकड़ा कपड़े, 10 नहाने की साबुन, 10 कपड़े धुलने की साबुन, 10 टूथपेस्ट, 8 टूथब्रश ,2 बालों में लगाने का तेल, 4 रेजर इत्यादि वस्तुएं प्रदान कर अल्प सहायता की गई। इस अवसर पर अभिनव श्रीवास्तव संयोजक होमियोपैथिक केमिस्ट प्रकोष्ठ, चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, आजीवन सदस्य प्रेमचंद्र मौर्य, हिमांशु श्रीवास्तव उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment