गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने बस को दिखाई झण्डी
फतेहपुर, मो. शमशाद । समाज कल्याण विभाग के संचालित मवईया स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धजनों को प्रयागराज माघ मेला संगम में स्नान कराने के लिए मंगलवार को गंगा बचाओ सेवा समिति के पदाधिकारी बस द्वारा रवाना हुए। प्रयागराज संगम में आयोजित माघ मेला यात्रा को गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल संयोजक नमामि गंगे ने हरी झंडी देकर बस को रवाना किया। माघ मेला संगम के लिए जैसे ही बस रवाना हुई बुजुर्गों ने गंगा मैया के जयकारे लगाते हुए भजन कीर्तन के साथ अपनी यात्रा प्रारम्भ की। वृद्धाश्रम की प्रबंधक नीतू वर्मा एवं गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिम्पल संयोजक नमामि गंगे ने पदाधिकारियो के साथ
![]() |
| वृद्धजनों की बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते समिति के प्रदेश अध्यक्ष। |
यात्रा में शामिल सभी वृद्धजनों को माला व पटका पहनाकर स्वागत किया। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल संयोजक नमामि गंगे ने कहा कि माघ मेला यात्रा में जाने पर वृद्धजनों के चेहरे की खुशी देखते बन रही थी क्योंकि उनकी मन की मुराद पूरी हो गई और वह सब खुशी से झूम उठे। इस अवसर पर समिति के महामंत्री विनोद कुमार गुप्ता, गायत्री परिवार के रामस्वरूप गुप्ता, मानव सेवा परिवार के राधेश्याम हयारण, अखिल भारतीय वैश्य एकता पारिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश गुप्ता, मनोज सोनी, सुरेंद्र पाठक, सूर्यपाल सिंह, गंगादीन, फागुनी प्रसाद, सुरेंद्र पाठक, अशोक यादव लेखाकार, सूरज कुमार, आशीष गुप्ता मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment