समाजसेवी ने किया पौधरोपण, पर्यावरण के प्रति लोगों को किया जागरूक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, January 17, 2026

समाजसेवी ने किया पौधरोपण, पर्यावरण के प्रति लोगों को किया जागरूक

सभी लोग कम से कम एक पौधा अवश्य लगायें व वृक्ष बनने तक सेवा करें

बांदा, के एस दुबे । विकासखण्ड महुआ अंतर्गत सहेवा गांव में समाजसेवी सुमित शुक्ला ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया। इस दौरान उन्होंने दर्जन भर पौधे सुरक्षित जगहों पर रोपित किये। समाजसेवी सुमित शुक्ला ने बताया कि बुंदेलखंड की पावन भूमि वृक्ष, पहाड़, नदी, तालाब व कुआं सहित अनेक प्राकृतिक सम्पदा से युक्त भूमि है। वर्तमान समय में जागरूकता की भारी कमी के चलते तथा स्वार्थ सिद्धि के कारण सभी पर संकट मंडरा रहा है वो चाहे नदियां हों या पहाड़ यहां तक की तालाब व कुआं आदि की संख्या भी लगातार घट रही है, अगर वृक्षों की भी बात की जाये तो वायुमंडल को स्वच्छ रखने के लिए आवश्यक तथा लोगों की आय को बढ़ाने में सहायक फलदार वृक्षों की संख्या भी कम है तथा इस दिशा में समाज का ध्यान आकर्षित कर हमें सामुहिक रूप से कोशिश करनी चाहिए कि खाली पड़ी जगहों पर तथा खेत की मेड़ पर फलदार वृक्ष आम

पौधरोपण करते हुए समाजसेवी सुमित।

अमरूद कटहल जामुन जैसे अनेक पौधों को रोपित कर वृक्ष बनने तक उनकी सेवा हों तत्पश्चात इससे समाज को सीधे - सीधे तीन फायदे होंगे एक तो वायुमंडल स्वच्छ व प्रदूषण से रहित होंने में मदद मिलेगी। फलों व लकड़ी के विक्रय से आय भी बढ़ेगी तथा इसके साथ ही खाली जमीन पर पेड़ पौधों के होने से प्राकृतिक सौंदर्य से सामाजिक सुंदरता का भी निर्माण करेगी। आपको बताते चलें कि समाजसेवी सुमित शुक्ला ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ साथ विकासखण्ड महुआ के सहेवा गांव की विभिन्न समस्याओं के लिए संघर्ष करते रहे हैं जिसकी वजह से आज सहेवा गांव की तस्वीर काफी हद तक बदल गई है और यह नाम युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनता जा रहा है उनका मानना है कि युवाओं को आगे आकर प्रतिनिधित्व हासिल करते हुए अपने क्षेत्र के विकास कार्यों व समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान देना चाहिए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages