सर्किट हाउस में समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
बांदा, के एस दुबे । प्रत्येक शुक्रवार को विकास खण्डों में विभिन्न पेंशन राशन कार्ड,आयुष्मान गोल्डन कार्ड,किसान सम्मान निधि के पात्रों के चयन हेतु कैम्प लगाये जाए। ताकि पात्रों को योजनाओं का लाभ मिल सके। औद्योगिक विकास,निर्यात प्रोत्साहन,निवेश प्रोत्साहन मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता (नन्दी) की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में उन्होंने खराब ट्रान्सफार्मरों को समय से बदले जाने के निर्देश अधीक्षण अभियंता विद्युत को दिये। उन्होंने धान खरीद की समीक्षा करते हुए धान खरीद सुचारू रूप से संचालित रखने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि 25 हजार मैट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की जा चुकी है एवं खरीद हेतु पाॅच अतिरिक्त धान क्रय केन्द्र खोले गये हैं। उन्होंने गाॅव में सफाई कार्य को सुगमता के साथ
![]() |
| सर्किट हाउस में बैठक लेते प्रभारी मंत्री नंदगोपाल नंदी। |
सघन रूप से संचालित करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रमुख भीड वाले चैराहों पर सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये। मंत्री ने प्रत्येक शुक्रवार को विकास खण्डों में विभिन्न पेंशन राशन कार्ड,आयुष्मान गोल्डन कार्ड,किसान सम्मान निधि के पात्रों के चयन हेतु कैम्प लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने वरासत के मांमलों का समय से निस्तारण करने तथा पुलिस विवेचना की कार्यवाही समय से पूर्ण कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के पात्र लाभार्थियों का बैंको से ऋण आवेदन पत्र शीघ्र स्वीकृत किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने गौशालाओं का निरीक्षण कर गौवंशों का जीओ टैग कराये जाने एवं टीकाकरण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अवैध खनन के विरूद्ध कडी कार्यवाही किये जाने तथा मध्य प्रदेश से आने वाले ओवरलोड वाहनों की सघन चेकिंग कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने खनन वाले क्षेत्र के गाॅवों की सड़कों की मरम्मत कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया। निर्माण कार्यों के शिलान्यास में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के नाम अंकित कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। किसानों को खाद की उपलब्धता कराने एवं समितियों से खाद वितरण की व्यवस्था दुरूस्त किये जाने के निर्देश दिये। हर घर नल जल योजना की समीक्षा में गाॅवों में जलापूर्ति सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। दाखिल खारिज का समय से निस्तारण किये जाने तथा वरासत के मांमलों का शीघ्र निस्ताण करने के निर्देश दिये। बैठक में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद,सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर,पूर्व सांसद आर0के0सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत,नगर पंचायत अध्यक्ष बबेरू विवेकानंद गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं जिलाधिकारी जे. रीभा, पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय,अपर जिलाधिकारी कुमार धर्मेन्द्र सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment