हनुमंत कथा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, गूंजी बजरंगी की जय-जयकार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, January 19, 2026

हनुमंत कथा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, गूंजी बजरंगी की जय-जयकार

मवई बाईपास चौराहे के समीप आयोजित हनुमंत कथा का चौथा दिन

बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर का दर्शन करने और कथा श्रवण के लिए उमड़े भक्त

बांदा, के एस दुबे । शहर के मवई बाईपास चौराहे पर चल रही हनुमंत कथा के चौथे दिन सोमवार को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हनुमान जी के जीवन प्रसंगों और उनकी अटूट रामभक्ति का जीवंत वर्णन कुछ इस तरह किया कि मौजूद लाखों भक्त भाव विभोर होकर जय श्री राम के जयकारे लगाने लगे। अयोध्या के हनुमान गढ़ी से पधारे संत राजूदास जी महाराज, योगी सत्यनाथ की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ा दिया। तीसरा दिन विशेष दिन रहा। जहां दिव्य दरबार महाराज जी द्वारा लगाया गया। कार्यक्रम में आस्था और विश्वास का विशाल संगम नजर आया। अपने दिव्य दरबार में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने मंत्र चिकित्सा के माध्यम से

सोमवार को हनुमंत कथा सुनाते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री।

सैकड़ों भक्तों की व्याधियों का निवारण किया। महाराज जी ने जब भक्तों को बिना बताए उनकी समस्याओं को पर्चों पर उकेरा तो उनकी सिद्धियों को देखकर लोग नतमस्तक हो गए। अनेक पीड़ितों ने अपनी पीड़ा से मुक्ति का अनुभव भी किया। दिव्य दरबार के दौरान सकारात्मक और चमत्कारिक ऊर्जा पूरी तरह व्याप्त रही। दिव्य दरबार के दौरान लोगों का जो सैलाब उमड़ा उसने पिछले दो दिन के सारे रिकर्डों कोे ध्वस्त कर दिया और समूचा वातावरण भक्तिभाव में डूबा रहा। कथा के चौथे दिन व्यास पीठ से बरसे ज्ञान और भक्ति के अमृत ने हजारों
कथा श्रवण करने हुए कथा स्थल की ओर जाने श्रद्धालु।

श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया, जिससे पंडाल के अंदर और बाहर चारों ओर केवल भक्तों का अपार जनसैलाब ही नजर आ रहा था। इस पावन बेला पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वालों में राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कोरी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह और शिक्षक एमएलसी बाबूलाल तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इनके साथ ही अनुराग जी (जिला प्रचारक), संतोष (प्रांत कार्यालय प्रभारी), दिव्य प्रेम सेवा मिशन से आशीष जी और किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने भी कथा श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ाते हुए हमीरपुर की जिलाध्यक्ष शकुंतला निषाद, चित्रकूट के चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल और उनके साथ आए सभी सम्मानित
पंडाल में मौजूद श्रद्धालुओं की भीड़।

जिला पंचायत सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन पंकज गुप्ता, पूर्व विधायक अंबरेश कुमारी, लोकसभा प्रत्याशी मयंक द्विवेदी तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अंशु रमेश शिवहरे सहित जनपद के प्रतिष्ठित विभूतियां कथा स्थल पर मौजूद रहीं। मावई बाईपास चौराहे से लेकर पूरे कथा स्थल तक का माहौल जयकारों से गुंजायमान रहा और हजारों की संख्या में आए सम्मानित भक्तगणों ने इस आध्यात्मिक महोत्सव में शामिल होकर अपना जीवन धन्य किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages