सहकारी समिति देवलान का भवन टिकरी में बनाए जाने का विरोध - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 20, 2026

सहकारी समिति देवलान का भवन टिकरी में बनाए जाने का विरोध

ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन 

फतेहपुर, मो. शमशाद । सहकारी समिति देवलान के भवन को ग्राम सभा टिकरी में निर्माण कराए जाने के विरोध में ग्रामीण कलेक्ट्रेट आए और प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपकर ग्राम सभा देवलान में ही भवन निर्मित कराए जाने की मांग की। नदीम उद्दीन पप्पू एडवोकेट की अगुवई में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपर जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि पूर्व से सहकारी समिति देवलान बनी हुई थी। वहीं से समस्त कार्य संचालन हो रहा था लेकिन समिति का भवन जीर्ण-शीर्ण हो गया था। जिसके कारण ग्राम सभा टिकरी गांव से अध्यक्ष होने के कारण व अधिकारियों से मिलीभगत करके ग्राम सभा टिकरी में खाद उतरवाने लगे और ग्राम सभा देवलान के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार लगातार किया जा रहा है।

डीएम को ज्ञापन देने के लिए खड़े ग्रामीण।

सहकारी समिति देवलान के भवन का निर्माण कार्य भी नहीं किया जा रहा है। साथ ही ग्राम सभा देवलान के किसानों को खाद भी नहीं दे रहे हैं। जिससे देवलान सहित क्षेत्रीय किसान परेशान हैं और उनमें आक्रोश व्याप्त है। मांग किया कि सहकारी समिति देवलान के भवन का जो पैसा अवमुक्त हुआ है उससे ग्राम सभा देवलान में ही भवन का निर्माण करवाया जाए। इस मौके पर लोजपा के तहसील अध्यक्ष राजकुमार सिंह, शत्रुघन सिंह, रमजान खान, दिनेश कुमार, अली, रोशन, दशरथ, किशन सिंह, सर्वेश कुमार, शिरोमन, ललित सिंह, खलील खां, पुत्तन, रामबाबू, अंगद, कुंवर बहादुर सिंह, सुरेन्द्र, गुलाब सिंह, शमशुद्दीन, मुन्नीलाल, रामखेलावन, मुन्ना, मुखिया, सूरज सिंह, प्रमोद, रामलखन, उज्जैन, रहमाली, पप्पू सिंह, नन्हें, गंगासागर यादव, तेजबहादुर सिंह व सुरेश भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages