बैठक मे व्यापारियों को दिए गए सकारात्मक सुझाव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 18, 2026

बैठक मे व्यापारियों को दिए गए सकारात्मक सुझाव

बाँदा ब्यूरो, के एस दुबे  : राज्य कर उत्तर प्रदेश के सौजन्य से कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जीएसटी 2.0 में सुधारों की श्रंखला की एक नई शुरुवात की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम अमीनुल्ला के द्वारा की गई। राज्य कर विभाग की तरफ से सहायक आयुक्त दुर्गेश त्रिपाठी, राज्य कर अधिकारी शशि यादव एवं मारुती नन्दन के द्वारा पंजीयन, दुर्घटना बीमा एवं अन्य सम्बंधित विषयों की व्याख्या की गई। व्यापारियों की तरफ से भी विभिन्न प्रश्नों को पूंंछा गया तथा अपने सुझाव भी दिए गए। अधिवक्ताओं की तरफ से जिला कर अधिवक्ता संघ के महासचिव आशुतोष त्रिपाठी एड. के द्वारा भी व्यापारियों के प्रश्नों के उत्तर दिए गए और कुछ नए सुझाव भी प्रदान किये गए, साथ में व्यापार मंडल के अध्यक्ष सत्य


प्रकाश सराफ, केमिष्ट एंड ड्रगिस्ट एसोशियेशन के अध्यक्ष शांतनु, राज्य कर के जॉइंट कमिश्नर संतोष वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक गुप्ता मुन्ना बाबु , आलोक द्विवेदी एड., अशोक गुप्ता एड., दीपक गुप्ता एड., गौरव रसिया एड., सीए विकास निगम आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में राज्य कर उपायुक्त आदितेय मिश्र के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि इसी कार्यक्रम की अगली कड़ी 28 जनवरी को पुन: आयोजित की जायेगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages