प्रधानमंत्री आवास 764 लाभार्थियों को दिए प्रमाण पत्र - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 18, 2026

प्रधानमंत्री आवास 764 लाभार्थियों को दिए प्रमाण पत्र

बाँदा ब्यूरो, के एस दुबे  : कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश की पहचान हर गांव को पक्का मकान, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत जनपद के 764 लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में एक-एक लाख की धनराशि हस्तानांतरित की गई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत दो लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में पहली किस्त सीधे 200 करोड़ की धनराशि हस्तानांतरण किए जाने के लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। इसमें जनपद के 764 लाभार्थी शामिल हैं, जिन्हें प्रथम किस्त के रूप में एक-एक लाख की धनराशि हस्तांतरित की गई है। यह राशि सात करोड़ 64 लाख है। नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू एवं नगर पंचायत अध्यक्ष ओरन लक्ष्मी नारायण द्विवेदी तथा नगर पालिका अध्यक्ष अतर्रा


संगीता वेद निराला ने लाभार्थियों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को पक्के मकान उपलब्ध करा रही है। यह अत्यंत महत्वाकांक्षी एवं गरीब लोगों के हितों के लिए योजना संचालित है, जिसके अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थी संगीता देवी, सीमा, रामायण देवी, रुबीना, दीपा, आरती, विभा एवं शतरूपा को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के प्रमाण पत्र का वितरण किए। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी डूडा इरफान उल्ला खां, नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला सहित ईओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages