सीएसए के कृषि महाविद्यालय में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता एव क्षेत्रीय निवेशक जागरूकता संगोष्ठी का हुआ आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, January 17, 2026

सीएसए के कृषि महाविद्यालय में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता एव क्षेत्रीय निवेशक जागरूकता संगोष्ठी का हुआ आयोजन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर  के अधीन संचालित लखीमपुर खीरी स्थित कृषि महाविद्यालय में  क्षेत्रीय निवेशक जागरूकता  संगोष्ठी का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता श्रुति शर्मा प्रभारी नियामक विभाग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज  (एनएसई ) उत्तर प्रदेश तथा कृषि  महाविद्यालय के प्रभारी अधिष्ठाता डॉ अनिल कुमार सिंह के द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर एवम दीप प्रज्वलित कर किया गया। श्रुति शर्मा ने छात्रों तथा शिक्षकों को वित्तीय साक्षरता व निवेश के प्रति जागरूक तथा वित्तीय बाजारों के बारे में ज्ञानवर्धन किया। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को वित्तीय बाजारों की बेहतर समझ, जिम्मेदार निवेश व्यवहार तथा निवेशक संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराना था। सत्र के अंतर्गत साइबर धोखाधड़ी से बचाव एवं निवेशक संरक्षण तंत्र,व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन एवं निवेश


योजना,वित्तीय बाजारों की संरचना एवं नियामकीय अनुपालन की मूल बातें,निवेश से जुड़े जोखिमों की निवेशको को आधारभूत समझ, यह पहल एनएसई के वित्तीय साक्षरता एवं निवेशक संरक्षण को बढ़ावा देने के सतत प्रयासों के अनुरूप है तथा उत्तर प्रदेश में एक जागरूक एवं निवेश-तैयार पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अधिष्ठाता डा अनिल कुमार सिंह ने छात्रों को पैसे की बचत करने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम का समापन इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ।डा आनंद कुमार पांडेय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा अरूण कुमार ने किया।  इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त गेस्ट फैकल्टी डॉ  संदीपकुमार, डॉ अनूप कुमार, डॉ विश्व दीपक चतुर्वेदी ,डॉ रणधीर कुमार यादव ,डॉ सतेन्द्र कुमार तथा सभी छात्र व कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages