कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस पंचम इकाई डॉ. बी.सी.राय द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कानपुर नगर के प्रमुख मार्गों पर आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य आम जनता एवं युवाओं को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना था। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की प्रेरणा एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्रोफेसर प्रकाश नारायण पाण्डेय के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने, तेज गति से वाहन न चलाने तथा मोबाइल फोन का उपयोग न करने जैसे संदेश दिए गए। सड़क दुर्घटनाओं से बचाव एवं सुरक्षित यातायात के महत्व पर विशेष जोर दिया गया। स्वयंसेवकों ने बैनर एवं पोस्टरों के माध्यम से जन-जागरूकता फैलाने का प्रयास किया तथा आम नागरिकों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की। लोगों को यह संदेश दिया कि थोड़ी सी सावधानी से जान बचाई जा सकती हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी स्वयंसेवकों ने सुरक्षित सड़क, सुरक्षित जीवन का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम समाज के लिए अत्यंत उपयोगी जागरूकता बढ़ाने वाला रहा।


No comments:
Post a Comment