रक्त सेवा कार्यों को और अधिक सुचारू व सहयोगात्मक बनाए जाने की मांग
फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला उद्योग व्यापार मंडल (पंजी०) के प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे के नेतृत्व में सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि गुरमीत सिंह संगठन के युवा जिलाध्यक्ष व संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के प्रबंधक हैं। जो विगत आठ वर्षों से निरंतर एवं निष्पक्ष रूप से जनपद सहित प्रदेश स्तर पर रक्त सेवा कार्य कर रही है। संस्था का एकमात्र उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है। बताया कि संस्था को किसी भी सरकारी संगठन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की तिथि से कोई आपत्ति नहीं है। न ही कभी रही है। समस्या तिथि के टकराव की भी नहीं, बल्कि सरकारी पद व सरकारी नाम का प्रयोग कर गैर-सरकारी संस्था पर अनावश्यक दबाव बनाए जाने की है। जो अब असहनीय स्थिति में पहुंच चुका है। पिछले दो वर्षों से सरकारी संगठन जो जनपद स्तर पर आपके अधीन कार्य करती है संस्था के कुछ
![]() |
| ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट में खड़े व्यापार मंडल के पदाधिकारी। |
पदाधिकारियों द्वारा संस्था के सेवा कार्य में निरंतर हस्तक्षेप किया जा रहा है। बार-बार एक ही तिथि पर जानबूझकर शिविर आयोजित कर फिर सरकारी प्रभाव का हवाला देकर संस्था पर स्थान बदलने, कार्यक्रम रोकने अथवा अपने शिविर को प्राथमिकता देने का दबाव बनाया जाता है। आठ मई को जिला चिकित्सालय रक्तकेंद्र में आयोजित शिविर के दौरान सरकारी संस्था से जुड़े कुछ व्यक्तियों द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में स्टाफ की मौजूदगी में नारेबाजी की गई जिससे सेवा कार्य की गरिमा प्रभावित हुई। उस समय संस्था ने स्थिति को बिगड़ने से रोकने हेतु पूर्ण संयम एवं सहयोग का परिचय दिया। इस वर्ष भी इसी दबावपूर्ण प्रवृत्ति की पुनरावृत्ति हुई। संस्था द्वारा पूर्व नियोजित रूप से रक्तदान शिविर लगाने की अपील की गई है। जानकारी मिलने पर कि उन्हीं तिथियों पर सरकारी संस्था का शिविर जिला चिकित्सालय रक्तकेंद्र में प्रस्तावित है, संस्था ने टकराव से बचने हेतु स्वयं का शिविर का स्थान बदलकर दूसरे स्थान में रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया। डीएम से मांग किया कि किसी भी सरकारी संगठन द्वारा गैर-सरकारी संस्थाओं पर आपके नाम अथवा पद का अनुचित दबाव न बनाया जाए, सरकारी संस्था एवं एनजीओ के मध्य स्पष्ट कार्य-सीमा एवं समन्वय सुनिश्चित किया जाए, सरकारी संस्था अपने शिविर जिला चिकित्सालय रक्तकेंद्र परिसर में आयोजित करें व संस्था के आयोजित शिविर को स्वतंत्र रूप से संचालित होने दिया जाए एवं सरकारी सहयोग प्रदान किया जाए। इस मौके पर युवा व्यापार मंडल महामंत्री व रक्तदाता शांतनु वर्मा, गुरमीत सिंह, राजेश मौर्य, शोभित सिंह, विनय, अजय, गौरव मिश्रा अन्य रक्तदाता उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment