एआईएमआईएम का सनगांव वार्ड से प्रत्याशी घोषित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, January 19, 2026

एआईएमआईएम का सनगांव वार्ड से प्रत्याशी घोषित

मो0 अहमद हाफिज जी का माला पहनाकर स्वागत

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव की सरगर्मियां तेज होते ही प्रत्याशी मैदान में आ रहे हैं। सोमवार को आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलेमीन की एक बैठक सनगांव में आयोजित हुई। जिसमें जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्याशी का चयन कर माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता मुफ्ती शफीउद्दीन ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष मुहीउद्दीन एडवोकेट ने शिरकत की। सर्वप्रथम महाराष्ट्र के निकाय चुनाव में पार्टी के 125 कारपोरेटरों की जीत पर खुशियां मनाई गई। जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली की संस्तुति पर मो0 अहमद उर्फ राजू हाफिज जी को जिला पंचायत सदस्य सनगांव वार्ड से लड़ाया

घोषित प्रत्याशी का माला पहनाकर स्वागत करते जिलाध्यक्ष।

जाएगा। घोषणा के बाद उपस्थित लोगों ने हाफिज जी का माला पहनाकर स्वागत किया। उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों व समर्थकों ने कहा कि पार्टी के घोषित प्रत्याशी हाफिज जी को चुनाव में जिताने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस मौके पर यूथ जिलाध्यक्ष मो0 कासिम, कोषाध्यक्ष मुशीर, संगठन मंत्री हसीब, मुहीब के अलावा ग्राम प्रधान सनगांव भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages