कानपुर, प्रदीप शर्मा - जनपद फतेहपुर के बिंदकी तहसील में कानपुर के झकरकटी बस अड्डे को अमर शहीद मेजर सलमान खान के नाम से बस अड्डा पर और हाईवे के संकेतक बोर्ड पर तथा टिकट पर नाम दर्ज करवाने के लिए और जनपद फतेहपुर से बिंदकी होकर मेजर सलमान के गांव मिस्सी जाने वाली बस की पुनः शुरुआत करवाने के लिए मोहम्मद परवेज आलम मंडल अध्यक्ष कर्मचारी संघ कानपुर मंडल का बिंदकी व्यापार मंडल के अध्यक्ष शफी
अहमद एवं उनके पदाधिकारी ने मोहम्मद परवेज आलम का स्वागत किया। उन्होंने मांग की एक बस बिंदकी होकर जहानाबाद होती हुई कानपुर तक जाए।


No comments:
Post a Comment